एन एच 727 मुख्य पथ में अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार को मारी ठोकर
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत बगहा बेतिया एन एच 727 मुख्य मार्ग में चौतरवा व परसौनी के बीच बसवरिया गांव के समीप अनियंत्रित लवकुश बस ने एक साइकिल सवार किशोर को जोरदार ठोकर मारी साइकिल सवार किशोर को गंभीर अवस्था में स्वजनों ने लौरिया इलाज के लिए ले गए जहा इलाज के दौरान मौत हो गई है। वही अनियंत्रित बस सड़क के बगल में बांसवारी से जा टकराई मौके पर पहुँचे चौतरवा थानाध्यक्ष ने बस में सवार डेढ़ दर्जन लोगों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भिजवाये। बताते हैं कि बसवरिया गांव निवासी गुलाब शेख का पुत्र गौसे आजम (13) मुख्य सड़क से जा रहा था तभी बेतिया की ओर से आ रही लवकुश नामक बस रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 06 पीडी 4089 ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी व खुद सड़क के बगल में बाँसवारी से जा टकराई चश्मदीद लोगों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बस पूरी तरह अनियंत्रित थी मौके पर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता, भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, बगहा नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा पहुँच कर घटनास्थल का जायजा लिया दुर्घटना में साईकिल सवार किशोर की मौत होने की पुष्टि चौतरवा थानाध्यक्ष ने की है।
Comments
Post a Comment