भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
पीएम मोदी के जन्मदिन के चौदहवें दिन भी पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा उमंग
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में पिछले चौदह दिन से सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रोजाना विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को किया जा रहा है। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बगहा के नरायणापुर जिला कार्यालय में बगहा भाजपा जिला के तत्वाधान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान के चौदहवें दिन पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा के तरफ से सैनिकों एवं सैनिकों के उत्तराधिकारीयों का सम्मान समारोह संपन्न किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर बगहा विधायक राम सिंह तथा पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बगहा विधायक राम सिंह ने कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन भाजपा के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हृदया दुबे ने किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जाने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने की जरूरत है जिससे पार्टी संगठन को और ज्यादा मजबूती मिलेगी सम्मानित होने वाले अतिथियों मे मुख्य रूप से वन विकास भारती के संचालक अरूण कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह,  प्रखर समाजसेवी निप्पु पाठक, उमेश गुप्ता, रजनीश कुमार तिवारी, संतोष कुमार सिंह, आयुष पांडेय, लाल बाबु उपाध्याय, मनोज कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे बता दें कि सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन वितरणव किया जा रहा है, सामूहिक परिसरों में पौधरोपण कार्यक्रम की जा रही है। उसके साथ ही सम्मान समारोह कार्यक्रम अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं व समाज से जुड़े लोगों को सम्मानित करने जैसे तमाम आयोजन किया जा रहा है। वही इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रतेन्दर नाथ तिवारी, सतीश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला महामंत्री भूपेंद्र नाथ तिवारी, जिला मंत्री सह मीडिया प्रभारी रितु जायसवाल , अजय राय,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक दीपु तिवारी, बगहा नगर अध्यक्ष विजय साहू, नितेश पाठक समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार