हत्या के मामले को पुलिस बताती रही एक्सीडेंटडॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करके उठाया राज से पर्दा

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मैनुद्दीन हाशमी के सर पर 11 एमएम के रॉड से लगा है पांच जगह गंभीर चोट
क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के द्वारा मौके का जायजा लेने के बावजूद भी जानकारी देने से किया गया मना
कुशीनगर: जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा गौरी जगदीश के टोला माधवपुर के रहने वाले मुमताज हाशमी ने विशनपुरा थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके पिता मैनुद्दीन हाशमी को बिशनपुरा थाना अंतर्गत गगहवा जगदीशपुर में सड़क चलते एक महिला को स्कूटी बाइक से ठोकर लग जाने के कारण महिला के परिजनों एवं पड़ोसियों के द्वारा मैनुद्दीन हाशमी को इतनी बुरी तरह से मारा पीटा गया की इनकी मृत्यु हो गई फिर रोड पर सुला दिया गया और कोई भी राहगीर अगर यह जानने की कोशिश करता कि क्या हुआ है। तो वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा उन्हें धमकी देकर भगा दिया जाता आखिरकार मैनुद्दीन हाशमी के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया उसे भी धमकी दी गई मगर वह कुछ दूर जाकर मैनुद्दीन के परिजनों को फोन करके घटना की जानकारी दी और  वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा मारने पीटने के बाद रोड पर सुला दिया गया है यह बात बताया वहीं उन लोगों के द्वारा यह अफवाह उड़ा दिया गया की एक महिला से एक्सीडेंट होने के कारण मैनुद्दीन काफी चोटिल हो गए हैं  और लोगों को भर्मित कर दिया गया ताकि उन्हें हत्या के बारे में पता ना चल सके मगर इस टेक्निकल दौर में यह बात कहां छुप सकती है।
डॉक्टरों ने खोला हत्या का पोल, मामले से उठाया पर्दा
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुदही पर पहुंचते-पहुंचते मैनुद्दीन हाशमी की हालत काफी बिगड़ गई थी वहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला हॉस्पिटल पडरौना रिफर कर दिया वहाँ पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया हत्या का पूरा मामला उस वक्त सामने आया जब लाश के पोस्टमार्टम कराई गई पोस्टमार्टम में यह बात साफ निकल कर सामने आ गई जिसमें सामने आया कि लाठी और लोहे की रॉड से सर पर मारा गया है जिसके कारण उनके सर पर पांच चोटो का निशान आई है।
हत्या के बाद लोगों ने झूठ बोलने में दिखाई सहमति
वही जब मीडिया कर्मियों ने लोगों से बात करने की कोशिश की और इस घटना के बारे में जानने की कोशिश की तो वहां के लोगों का एक ही कहना था कि हमें कुछ भी नहीं मालूम यहां तक की सभी लोग यही कह रहे थे उनका एक्सीडेंट हुआ था जिससे साफ पता चल रहा है कि इनको बकायदे सिखाया और पढ़ाया गया है क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे भी यही कह रहे थे कि हमें कुछ नहीं मालूम फिर वह कहते कि उनका एक्सीडेंट हुआ था
जबकि वहां पर उपस्थित कुछ लोग ऐसे थे जो कुछ बताना चाह रहे थे मगर वहां पर मौजूद महिलाएं उनको इशारा कर दे रही थी जिससे वह भी दब जाते थे इतना ही नहीं मीडिया कर्मियों ने जब सीक्रेट कैमरा चलाकर और उनसे जानने की कोशिश की तो कई लोगों ने कुछ लोगों के नाम भी बताएं जो वहां पर रात में उपस्थित थे वहीं एक व्यक्ति का नाम साफ तौर पर मीडियाकर्मियों के कैमरे में वॉइस रिकॉर्डिंग के रूप में कैद हुई जो यह बता रहा था वहां के रहने वाला एक व्यक्ति राड के द्वारा सर पर हमला किया जिस के ही कारण मैनुद्दीन हाशमी की मृत्यु हुई है।
इन लोगों के द्वारा अक्सर अंजाम दिया जाता रहता है इस तरह की घटना
जब मीडिया कर्मियों ने लोगों से बातें की तो लोगों ने बताया कि पूर्व में भी इस गगलवां के लोगों के द्वारा लगातार गाड़ी वालों से थोड़ी सी गलती हो जाने पर गाड़ी को रोककर ड्राइवर को मारा पीटा जाता है और लूट लिया जाता है और कई लोगों ने बताया कि पूर्व में एक बारात की गाड़ी को इन लोगों के द्वारा रोक करके बारातियों की पिटाई की गई जिसके कारण बारातियों को  खेत के रास्ते से भागना पड़ा था फिर इन लोगों के द्वारा गाड़ी को जप्त कर लिया गया था बाद में काफी पैसा लेने के बाद गाड़ी को छोड़ा गया।
मैनुद्दीन हाशमी की गाड़ी छोड़ने के लिए मांगे थे ₹25000
मैनुद्दीन हाशमी की हत्या करने के बाद इनकी गाड़ी को भी उन लोगों ने जप्त कर लिया था फिर जब गाड़ी मांगने के लिए लोग पहुंचे तो उनसे ₹25000 की मांग की गई फिर किसी ने जब उन्हें आईना दिखाया तो उन लोगों ने गाड़ी को छोड़ दिया और परिजनों को सौंप दिया।
इतनी बड़ी घटना के बावजूद क्षेत्राधिकारी तमकुही को नहीं है। जानकारी
परिजनों ने मैनुद्दीन  के बारे में थाना बिशनपुरा पर एप्लीकेशन दिया तो थाने के द्वारा तत्काल एफ आई आर दर्ज कर लिया गया फिर बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जब हत्या के बारे में पता चली तो परिजनों ने हत्या के बारे में तहरीर दिया और जिन लोगों के बारे में मालूम हुआ उनका नाम भी दर्शाया और कुछ लोगों को अज्ञात भी बनाया मगर थाना बिशनपुरा के द्वारा तो परिजनों को पूरा सहयोग किया गया और उन्हें विश्वास दिलाया गया कि उनका पूरा सहयोग किया जाएगा परिजन भी इनके इस कार्य से खुश हैं मगर क्षेत्रा अधिकारी तमकुही राज के बातों से परिजन मायूस हैं क्योंकि क्षेत्रा अधिकारी तमकुही पर इस बात का आरोप पहले ही लग गया है की हत्या करने वाले लोग हरिजन हैं इसीलिए क्षेत्रा अधिकारी ज़ात का लेबल लगाकर अपनी बात बदल रहे हैं क्योंकि जब मीडिया के एक रिपोर्टर ने क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज से बात किया और उनसे उस घटना के बारे में जानकारी दी तो उनके बातों से अंदाजा लग रहा था कि इतने बड़े घटना के बारे में उन्हें कुछ नहीं मालूम यहां तक कि उन्होंने वहां जाने के बारे में भी शक जाहिर किया मालूम नहीं मैं गया हूं या नहीं जिससे पता चला कि उन्होंने हत्यारों को बचाने के प्रयास में हैं।
जब कि क्षेत्राधिकारी तमकुही राज के द्वारा इस घटना के बारे में उस गांव में जाकर लोगों से जानकारी ली जा चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन