पांच सौ लाभुकों को किया गया टीकाकरण
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा-चौतरवा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहुआरवा कांटा परिसर में शनिवार को 500 लाभुकों का टीकाकरण किया गया एएनएम तिरुपति कुमारी व ममता देवी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से अधिक उम्र के लाभुकों का टीकाकरण किया गया टीकाकरण की खबर फैलते ही लाभुकों की बड़ी संख्या शिविर में उमड़ पड़ी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मी क्रमशः जीतू आनंद, विशाल कुमार व शशि कुमार ने लाभुकों को समझाया फिर टीकाकरण आरम्भ हुआ अंत में दर्जनों वंचित लोगों को बताया गया कि अगली शिविर में सबका टीकाकरण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment