विवि बनकटवा में आग लगने से एक घर जलकर खाक, नगदी समेत कई समान जले
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा एक प्रखण्ड के विवि बनकटवा पंचायत अंतर्गत पटखौली गांव के वार्ड नं 01 में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से एक फुस का घर जलकर खाक हो गया वही आग लगने के बाद परिजनों ने शोर मचाया जिसे सुनकर स्थानीय लोग अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर दौड़े और आग पर काबू पा लिया वही ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना नदी थाना को दे दी है। पीड़ित जवाहिर बिन ने बताया कि आग लगने से एक फुस की झोपड़ी जलकर खाक हो गया है तथा घर में रखे दस हजार रुपये नगद, गहना, पांच बोरा अनाज, साईकल,चारा मशीन समेत कपड़े, बर्तन जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित ने बताया कि उसके रहने के लिए केवल यही एक घर था, अब उसने अपने परिवार के रहने खाने की चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वही पीड़ित ने आग लगने के कारणों के सम्बंध में नही बताया है।
Comments
Post a Comment