वाइक दुर्घटना मे एक व्यक्ति घायल हालात गम्भीर गोरखपुर रेफर मृत्यु

मोहम्मद तालिब की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना कोतवाली के ग्राम सभा बड़हरागंज निवासी एक व्यक्ति वाइक दुर्घटना मे घायल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची एम्वुलेन्स सेवा घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुँचाया गया तो वही हालात को गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है। एन एच बी पडरौना खड्डा मार्ग पर मैलानगरी गाँव के सामने पश्चिम से आ रही नीले रंग की पल्सर वाइक जिस पर दो लोग सवार थे बड़हरागंज निवासी रामप्रकाश पुत्र स्व स्त्यनारायण उर्फ सुखल उम्र 40 वर्ष को ठोकर मार दी मौके पर ही घायल व्यक्ति गिर कर अचेत हो गया वहां मौजूद लोगों की सूचना पर एम्वुलेन्स पहुँची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुँचाया गया वहाँ डाक्टरो ने हालात को गम्भीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया बाद मे परिजन को सूचना मिलते ही रोते बिलखते अस्पताल पहुँचे गोरखपुर मेडिकल कालेज पहुँचते पहुँचते घायल रामप्रकाश की मृत्यु हो गयी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन