घर मे अचानक आग लगने से लाखों की समान जलकर राख
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 30 सितम्बर 2021 को बगहा प्रखंड एक के पंचायत राज बीबी बनकटवा के वार्ड संख्या 01 निवासी जवाहर बिन पिता सरल बिन के घर में करीब 11 ,बजे अचानक आग लग गई आग इतनी तेज थी कि पल भर मेंं ही लाखो का सामान जलकर राख हो गया पीड़ित परिवार के सामने रोजी रोटी और छत का संकट खड़ा हो गया है। कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया जवाहर बिन गाँव में ही मजदूरी करने गए थे, घर पर उनकी पत्नी माला थी अचानक फूस की घर से धुंआ निकलता देख पत्नी ने शोर मचाया तब तक आग धधक उठी आग इतनी तेज थी कि जवाहर बिन की पत्नी ने किसी तरह से उसने अपनी और अपने बच्चों की जान बचाई ग्रामीणों ने किसी तरह आग को काबू में किया इस आग में लाखो का सामान जलकर खाक हो गया।
Comments
Post a Comment