जनता के विश्वास के लिए लगा रहे गुहार एक बार मौका का है इंतजार

संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुअवा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के लिए महिला सीट है। इसके पहले तक वह सीट पुरुष का था जहाँ से समाज सेवी व पूर्व बीडीसी सदस्य शाकिर साह की पत्नी तैरुन नेशा भावी प्रत्याशी हैं। शाकिर साह बताते हैं। कि 6 वर्ष पूर्व वे उक्त पद पर रहकर जनता की सेवा कर चुके हैं। पुनः इस बार महिला प्रत्याशी व अपनी पत्नी तैरुन नेशा के लिए जनता के विश्वास व आशीर्वाद के लिए घर-घर गुहार लगा रहे हैं। संकल्प है। कि जनता ने अगर सेवा का मौका दिया तो आनेवाले कार्यकाल में जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा पंचायत के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ सभी युवा वर्ग के मतदाताओं के सहयोग के लिए अपेक्षा रखता हूँ मेरा विश्वास है। कि पंचायत की जनता मेरे कुछेक गुनाहों को माफ करते हुए आगे एकबार महिला प्रत्याशी तैरुन नेशा को जीत का सेहरा बांधेंगे जिससे पांच साल सेवक बनकर सेवा कर सकूंगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन