नहाय खाय के साथ जिउतिया के उपवास में जुटी महिलाएं

संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अन्तर्गत    बगहा प्रखंड एक के चौतरवा व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को नहाय खाय के साथ जिउतिया व्रत आरम्भ हुआ सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न नदियों व नहर में स्नान किया इसके पश्चात घर आकर अन्न जल ग्रहण किया व्रत के लिए आवश्यक सामानों को जुटाने में लगी रही व्रत में दही का बड़ा ही महत्व है। सो दूध के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। व्रतियों के स्वजन दूध के इंतजाम में भी जूटे रहे स्थानीय बाजारों में व्रत से जुड़े वस्तुओं की खरीददारी के लिए दुकानों पर भीड़ देखी गई दुकानदार जिउतिया माला से लेकर शक्कर, जायक के सामानों की दुकान लगाएं थे बुधवार की अहले सुबह अधिकांश महिलाएं दही चूड़ा व शक्कर खाकर व्रत की शुरुआत करेंगी इस दौरान ये महिलाएं किसी भी चीज को काटने और तोड़ने के प्रति भी परहेज रखेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार