मड़ार बिन्दवलिया के नौका टोला में बनी आलीशान चालीसही ताजिया
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मड़ारबिंदवलिया के नौका टोला में बनी है चालीसही ताजिया यह पर्व 29-9 -2021 दिन बुधवार के दिन मनाई जाएगी चेहल्लुम के चालीसही ताजिया लगभग 40 फीट ऊंची बनी हुई है। इस ताजिया को बनाने वाले कारीगर कमरुद्दीन व इस्लाम मिस्त्री के द्वारा 40 दिन में बनाकर तैयार किया गया है। यह ताजिया 5 खंड का है। यह एक मिसाल कायम हुआ है।
Comments
Post a Comment