बिजली की लुकाछिपी से उपभोक्ता परेशान शाम होने के साथ ही लुका-छिपी का खेल शुरू होता

संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल के अंतर्गत बगहा एक प्रखंड में पिछले दो माह से बिजली का लुकाछिपी आरम्भ हुआ जो लगातार जारी है। बता दें कि 29 जुलाई को रायबारी महुअवा के नजदीक  मसान नदी के पास बिजली के स्पर्शाघात से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था कि 33 हजार वोल्ट के लटके तार को  पुनः ऊंचाई पर तानकर लगाया जाए या टॉवर पोल से मसान नदी को पार कराया जाय। परंतु दो माह बीत गए विद्युत विभाग के आला अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में सोए हुए हैं। जिससे हजारों उपभोक्ताओं को दो माह से काफी परेशानी उठानी पड रही है। इसके लिए उपभोक्ता विद्युत विभाग को कई बार मौखिक भी कह चुके हैं। उधर विद्युत विभाग के कर्मी कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल रहे हैं। आखिर विद्युत विभाग को कौन सा सांप सूंघ गया है। कि इतनी परेशानी के बावजूद व्यवस्था ठीक नहीं कि जा रही है। लोगों ने प्रशासन के आला अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराने की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन