चौथे चरण के नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही चुनावी बयार तेज
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अन्तर्गत प्रखंड बगहा एक में चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आरम्भ होने के साथ ही चुनावी बयार तेज होने लगी है। हालांकि अबतक बहुत से प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। वही जिनकी नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वे अब नए उत्साह व नई ऊर्जा के साथ मतदाताओं के घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की गुहार लगा रहे हैं। वैसे प्रत्याशियों की रफ्तार जबतक चुनाव चिन्ह नहीं मिल जाता तबतक केवल नाम पर ही मत के लिए गुहार लगा रहे हैं। परंतु जैसे ही चुनाव चिन्ह आबंटित हो जाएगा ,उनकी रफ्तार बढ़ जाएगी फिलवक्त सुबह से शाम तक विभिन्न टोला में जाकर मतदाताओं के आगे अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। परंतु नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव चिन्ह आबंटित होते ही प्रत्याशियों के चाल व ढंग बदल जाएंगे अबकी बार महिला प्रत्याशियों को भी जनता के आगे अपने पक्ष में मतदान के लिए गुहार लगानी पड़ेगी अन्यथा प्रत्याशियों की पकड़ ढीली पड़ सकती है। मतदाताओं की माने तो महिला आरक्षित सीट पर महिला प्रत्याशियों के भी क्षेत्र में भ्रमण करना आवश्यक है। इससे उनके वोट बैंक प्रभावित हो सकते हैं। महिला प्रत्याशी व उसका दर्शन भी क्षेत्र में नहीं हो तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। मतदाताओं की भी मांग उठ रही है। कि जिसे वे चुनना चाहते हैं। उसे क्षेत्र में तो भ्रमण करना ही चाहिए आखिर जिसे चुनना है। उसे आंख मूंद कर तो समर्थन नहीं कर सकते सो अब महिला प्रत्याशियों को भी चुनाव के क्रम में जनता के बीच जाना होगा।
Comments
Post a Comment