विद्युत विभाग छापेमारी में ₹2,37,193 लगाया जुर्माना

संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
विद्युत विभाग द्वारा की गई छापेमारी में 13 लोगों के विरुद्ध अवैध विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को ले कुल 2,37,193 ₹ जुर्माना लगाया गया है
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत विद्युत विभाग के चौतरवा प्रशाखा के जेई विकास कुमार ने स्थानीय थाना में एक आवेदन देकर ऊर्जा चोरी को ले 13 लोगों को आरोपित करते हुए उनपर कुल 2,37,193 ₹ जुर्माना लगाया है। जेई ने बताया कि विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने चौतरवा ओली नगर के म0 शईद, हबीब मियां, अमीन मियां, पारस नगर के महादेव प्रसाद, लक्ष्मीपुर के प्रमोद यादव, किशोर यादव, मुन्ना दास, भरत दास, ललन यादव, परसौनी के बीटू कुमार व मझौवा के नसीम अख्तर, बिगू चौधरी दिलीप कुमार पर विद्युत ऊर्जा की चोरी का आरोप लगाते हुए चौतरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। छापेमारी दल के साथ जेई के अलावे विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार, सुजीत कुमार सिंह, शशि गिरि व वीरेंद्र गिरि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन