पुराने चेहरे बदलाव की आँधी में तिनके की तरह उड़ गये 24 पंचायत में 21 पर नए मुखिया
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
जिप क्षेत्र संख्या 6 से 14 प्रत्याशी को पटखने देते हुए रागिनी देवी पति सोनू यादव ने जीत दर्ज किया
बिहार: दिनांक 23 अक्टूबर 2021 प0 चम्पारण बगहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथा चरण में भी नये चेहरों को ही जनता जनार्दन ने ज्यादातर पसंद किये हैं। ग्रामीणों ने पुराने चेहरों को सिरे से खारिज कर दिया हैं। चौथे चरण के लिए प्रखण्ड बगहा एक के 24 पंचायत में हुए पंचायत चुनाव के नतीजों ने सैकड़ों घरों में मातम बिखेरा तो सैकड़ों घरों में जश्न का माहौल उत्पन्न कर दिया।पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद का भी यही हाल रहा इसके अलावे इस चुनाव में विगत कई वर्षो से मुखिया पद पर काबिज सलहा बरिअरवा के मुखिया अमर सिंह एवं बड़गांव के मुखिया पूनम देवी को हार का सामना करना पड़ा।बदलाव की आंधी में ब्लाक प्रमुख भी नहीं टिक पाए।आपको बता दें प्रखंड प्रमुख ललिता देवी व उनके पति जवाहिर बैठा बीडीसी के लिए अलग-अलग दो जगह से चुनाव लड़े हुए थे। ताकि प्रखंड प्रमुख का कुर्सी आसानी से हासिल हो जाए। लेकिन दोनों जगहों से पति और पत्नी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं उप प्रमुख सुशिला देवी को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है।अधिकांश पंचायतों में बदलाव की जबर्दस्त लहर चली हैं। मुखिया पद पर 21 नए चेहरों ने बाजी मारी, जबकि 3 पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं। प्रखंड बगहा एक में मुखिया पद के नतीजे इस प्रकार हैं। 24 पंचायत में महीपुर भतौडा से दुर्गेश ठाकुर,बडगांव से मनमोहन तिवारी,चखनी रजवटिया से रविरंजन यादव, सिंगाडी पिपरिया से रामा पाण्डेय,चन्द्रपुर रतवल से नितेश राव,बीबी बनकटवा से दारोगा प्रसाद, पतिलार से अभिषेक मिश्र मेहुड़ा से विनोद सिंह, भैंसही पाडरखाप से नन्हें सिंह,नड्डा से अविनाश पांडे, भैरोगंज से मुन्ना दास, हरदी नदवा से प्रेम चौधरी, सलहा बरियरवा से अमित वर्मा, बसवरिया से रौशन तिवारी, रायबारी महुअवा से मो0 आज़ाद, बांसगांव मंझरिया से ब्रजेश राम, मझौवा से रुदल मुसहर, इंग्लिशिया से संध्या राव,चन्द्रहा रूपवलिया से संध्या देवी, टेसरहिया बथवरिया से सुदर्शन बीन, सिसवा बसंतपुर से डॉली देवी पति झुंझुन जयसवाल मुखिया बनी। परसा बनचहरी से मंजू देवी, लगुनाहा चौतरवा से शैल देवी तथा कोल्हुआ चौतरवा से आलोक भारती मात्र तीन ही अपने मुखिया की कुर्सी को बचाने में कामयाब रहे। प्रखण्ड बगहा एक के 24 पंचायत 3 जिला परिषद सीटों पर भी नए चेहरों ने मारी बाजी हैं। पुराने चेहरों को लोगों ने पूर्ण रूप से नकार दिया है। जिप क्षेत्र संख्या 05 से 17 प्रत्याशी में वीरेंद्र राम ने जीत का परचम लहराया हैं,जिप क्षेत्र संख्या 6 से 14 प्रत्याशी को पटखने देते हुए रागिनी देवी पति सोनू यादव ने जीत दर्ज किया हैं। तथा जिप संख्या 7 से 18 प्रत्याशी में सगीर मियां ने जीत का परचम लहराया हैं।
Comments
Post a Comment