प्रखंड बगहा दो के 25 पंचायतों के लिए रविवार को मतदाताओं द्वारा डाला जाएगा वोट

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
पंचायत चुनाव के लिए ईवीएम और मतदान पेटी ले जाते मतदान कर्मी
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को प्रखंड बगहा दो के 25 पंचायतों में रविवार 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होंगे। प्रखंड दो में कुल 387 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें कुल 3015 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। दूसरी ओर जिला परिषद में कुल 65 प्रत्याशी है। जिसके लिए रविवार को मतदान होगा। शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर नरईपुर उच्च विद्यालय से मतदान कर्मियों को मत पेटी सामग्री और ईवीएम मशीन एसएफसी गोदाम बगहा एक से मतदान कर्मियों को दीया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पीसीसीपी वाहनों के द्वारा बूथों पर भेजा गया। रिटर्निंग ऑफिसर प्रखंड विकास पदाधिकारी जय राम चौरसिया ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी 387 बूथों के लिए मतदान कर्मियों को ईवीएम मत बेटी के साथ केंद्रों पर भेज दिया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा। वहीं वाहन कोषांग अधिकारी सह अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को वाहनों के साथ बूथों पर भेज दिया गया है।सीओ ने बताया कि पीसीसीपी के लिए 193 वाहन , 58 सेक्टर , 28 रिजर्व, 210 टेंपो आदि वाहनों को पंचायत चुनाव लिया गया है। पंचायत चुनाव के लिए प्रचार प्रसार शुक्रवार शाम से ही बंद है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। पंचायतों में चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। प्रखंड 2 के 25 पंचायतों में खड़े सभी प्रत्याशियों का भविष्य का फैसला रविवार को मतदान पेटी और ईवीएम में बंद होगा। प्रखंड 2 के मतगणना 26 अक्टूबर को बेतिया बाजार समिति में होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन