कार के साथ 426 पीस शराब एवं दो कारोबारी गिरफ्तार

संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा अनुमंडल अंतर्गत शराब तथा कारोबारियों के विरुद्ध लगातार बगहा पुलिस जिला के बिभिन्न थाना की पुलिस, बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव के निर्देश पर सधन वाहन जाँच किया जा रहा है। वही जाँच के क्रम में बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना की पुलिस ने शराब उन्मूलन के लिए वाहन जांच अभियान तेज कर दिया है। वही जांच के क्रम में धनहा थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बतादें की घनहा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह धनहा गौतम बुद्ध सेतु पर वाहन जांच के दौरान एक जाइलो कार से 426 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि धनहा गौतम बुद्ध सेतु पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान यूपी के तरफ से आ रही जायलो कार को रोककर जांच किया गया कार में रखे गए 426 बोतल आईबी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। शराब के साथ गिरफ्तार दोनो शराब कारोबारियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत के सनी कुमार एवं दिल्ली के दीपक कुमार के रूप में हुई हैं। बतातें चलें कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों ने बिहार के खगड़िया जिला जाने की बात कबूल की है। वही दोनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध बिहार मध निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को बेतिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन