सातवें दिन भी आशाओं का धरना प्रदर्शन जारी मौके पर नहीं पहुंचे सांसद व विधायक

मुसैयद अली की रिपोर्ट 
कुशीनगर: जनपद के प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया के सामने आशा /आशा संगिनीयों की सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा मगर अभी तक आशाओं की पीड़ा सुनने के लिए और आशाओं के मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए ना ही कोई सरकार का प्रतिनिधि और ना ही कोई सरकारी अधिकारी उन तक पहुंचा है। इसीलिए आशाओं के द्वारा यह बार-बार चेतावनी भी दिया जा रहा है। कि जिस तरह से हम से सरकार काम ले रही है। और उसे मालूम है। की आशाओं के द्वारा लोगों को प्रभावित करके रैलियों में लाया जा सकता है। तो उसी तरह से अगर आशाओं ने ठान लिया तो चुनाव को भी प्रभावित कर सकती हैं। इस लिए आशाओं का कहना है। कि जब तक हमारी मांगों को पुरा नहीं किया जाता है। तब तक हम सभी आशाएं धरने पर बैठी रहेंगी आशाओं ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि कितने दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक उनके पास कुशीनगर सांसद और खड्डा विधायक नहीं पहुंचे उनका यह भी कहना है  कि कुशीनगर सांसद व खड्डा विधायक आला अधिकारी गण हमारी आवाजों को सुन रहे हैं। उसके बावजूद भी जनता का कोई भी प्रतिनिधि आशाओं की आवाज को ऊपर तक पहुंचाने के लिए नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को नजर अंदाज करके सरकार बहुत बड़ी गलती कर रही है। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमारी भारती ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होंगी तो हम आशाएं अनिश्चित कालीन धरना के लिए तैयार हैं। और धरने से कभी नहीं उठेंगे मौके पर बिन्दु दुबे, शालीन कुशवाहा, मीना ऊषा, गीता, साधना पांडेय आदि उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन