राजस्व कर्माचारी और उसके निजी सहयोगी दोनों को निगरानी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया जिला पश्चिम चंपारण क्षेत्र अंतर्गत के  चनपटिया प्रखंड परिसर से शुक्रवार के दिन निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्माचारी जगदीश राम को उसके एक निजी सहयोगी सचिव अमन सिंह के साथ गिरफ्तार किया है। जो दाखिल खारिज कराने के नाम पर रिश्वत ले रहा था ।मिली जानकारी के मुताबिक रिश्वत की शिक़ायत पर पटना से आई निगरानी  टीम के पकड़े जाने के बाद राजस्व कर्मचारी और उसका सहयोगी निगरानी टीम के साथ आने से आनकानी करने लगे, जिसके बाद निगरानी टीम ने किसी तरह दोनों को गाड़ी में बैठाया ग्रामीणों ने बताया है कि चनपटिया बाजार के रहने वाले जगदीश कुमार के पारिवारिक सम्पति का बंटवारा हुआ था, जिसका दाखिल खारिज कराने के लिए शिकायतकर्ता ने आवेदन दिया, लेकिन उसका आवेदन पेंडिग था और दाखिल खारिज कराने के नाम पर 15 हजार रूपये की मांग की गई थी गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी ने अपने सहयोगी अमन सिंह से पैसे लेने की बात शिकायतकर्ता को कही थी जिसपर शिकायतकर्ता ने अमन सिंह से 12 हजार रूपया में तय किया था, जिसके बाद जगदीश कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी और सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने रंगेहाथ राजस्व कर्मचारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं निगरानी की टीम ने बताया है कि राजस्व कर्मचारी जगदीश राम सहयोगी अमन सिंह को अपने नीजि सचिव के रूप में रखा था और इसी के मार्फत पैसे की डिलींग होती थी इसलिए निगरानी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैं और अपने साथ लेकर चली गई है। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से चनपटिया प्रखंड क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी ज़िला के अलग- अलग क्षेत्रों से कई घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों को निगरानी की टीम ने पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन