महिलाओं ने पुरुषों के साथ घर से निकलकर किया शांति पूर्वक मतदान
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: बगहा के 5वे चरण के पंचायत चुनाव में बगहा अनुमण्डल अंतर्गत बगहा दो प्रखण्ड़ में रविवार को हो रहे मतदान में शांतिपूर्वक मतदान हो गया है। सुबह सात बजे से यहाँ मतदान होना शुरू हो गया, इस दौरान साढ़े नव बजे बरवल पंचायत के मंझरिया बूथ संख्या 347 और 340 पर बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्र, बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद और बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव पहुँचकर एक साथ मतदान प्रक्रिया की जानकारी मतदान कर्मियों से लिया। मतदान कर्मियों ने बताया कि यहाँ शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि बरवल पंचायत का यह बूथ दबंगई के लिए संवेदनशील माना जाता है। इसलिए प्रशासन की पैनी नजर टिकी हुई थी कि यहां किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो वहीं दुसरी तरफ नक्सलवादी क्षेत्र माने जानेवालें क्षेत्र सेमरा, भवानीपुर, जिमरी नौतनवा, जिमरी, चरहिया, जरार, तरूअनवा, बैरियाखुर्द आदि क्षेत्रों में उरांव और थारू जाति कि महिलाएं घर से निकलकर बूथ पर लम्बी लाइन लगाकर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करती हुए दिखाई पड़ी महिला मतदाता और बूथ पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बताया कि सब शांति पूवर्क मतदान हो रहा है। भवानीपुर के बूथ संख्या 272 पर पन्द्रह मिनट तक ईवीएम मशीन सुबह बाधित रहा। यहां विलम्ब से मतदान शुरू हुआ चरहिया बूथ संख्या 182 पर आधा घंटा तक मतदान सुबह बाधित रहा महिलाओं ने बताया कि मतदान यहां पर धीमी गति में हो रहा है। वहीं मतदान पदाधिकारी का बतलाना था कि यहां मतदान करने में मतदाताओं को नहीं समझ पाने के कारण मतदान धीमा हो रहा है। वहीं लौकरिया, मिश्रौली, गनौली आदि नक्सलवादी क्षेत्रों में दिन के बारह बजे तक शांतिपूर्वक मतदान होने का समाचार है। बगहा एसपी और एसडीएम ने बताया कि अब तक क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान हो रहा है।
Comments
Post a Comment