परिणाम आने के बाद महिला नवनिर्वाचित मुखिया ने जीत का श्रेय जनता को दिया

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को प्रखंड बगहा एक के पंचायत चुनाव के चौथा चरण के मतदान की गिनती के बाद पंचायतों के परिणाम आने के बाद महिलाओं ने पंचायत के मुखिया बनकर पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। वही पंचायत चुनाव जीत कर सबको चकित कर दिया चुनाव परिणाम के अनुसार लगुनहा चौतरवा पंचायत मुखिया मु0 शैल देवी, प्रतिनिधि आनंद साही, रतवल नितेश राव, पतिलार पयाल कुमारी प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा, सलहा बरियरवा अमित वर्मा, रायबारी महुहवा प्रतिनिधि मो. आजाद की जीत हुई इन सभी लोगो ने जीत का श्रेय जनता को दिया उन लोगों ने कहा कि जनता का आशिर्वाद हम लोगों के लिए प्रसाद की तरह है।समाजिक रूप से जनता की सेवा और जनता की दुख दर्द हमारी है। हमे आपकी सेवा करने के एक अवसर प्राप्त हुआ हैं। जबकि सलहा बरियरवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया श्री अमित वर्मा ने एवं गांव के लोगो ने बताया कि चंपारण के इतिहास में बरियरवा गांव में सत्तर साल के बाद मुखिया का पद,पंचायत समिति सदस्य का पद,सरपंच पद हम लोगो के गांव में आया है। इससे हमारे आसपास के लोगों में खुशी की लहर में नवयुवक और बूढ़े लोग डिजे की गान बाज पर लोग थिरकते दिखे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन