कोचिंग सेंटर के संचालक पर पढ़ने गई छात्रा ने लगाया छेड़खानी का आरोप
संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
मामले में उलझे पंचायत के मुखिया पुत्र व उनके प्रतिद्वंद्वी, थाने में प्रशासन के सामने हुई जमकर मारपीट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के चौबरिया गांव में रविवार की सुबह गांव के ही पुष्पांजलि कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई एक छात्रा ने कोचिंग संचालक अमित कुमार सिंह पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। वही पीड़ित छात्रा का कहना है कि छेड़खानी के दौरान जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई है। जिसको लेकर पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर स्थानीय थाना में उक्त कोचिंग सेंटर के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही इस मामले को चुनावी रंजिश का हवाला देते हुए लगुनाहा चौतरवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया पुत्र आनंद शाही व उनके प्रतिद्वंद्वी रहे मनोज शाही अपने समर्थकों के साथ चौतरवा थाना परिसर में पहुंच गए। इस पूरे मामले को लेकर थाना परिसर में ही थानाध्यक्ष से बातचीत के क्रम में दोनों पक्ष पहले तू तू मैं मैं की और फिर आपस में भीड़ गए जमकर हुई मारपीट में मुखिया पुत्र आनंद शाही समेत दोनो पक्षों के करीब दर्जन भर लोग जख्मी हुए मामले को तूल पकड़ा देख थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बगहा एसपी को सूचना दी जिसे गम्भीरता से लेते हुए बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के साथ बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्र, डीएसपी कैलाश प्रसाद, बीडीओ कुमार प्रशांत तथा इस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला तथा दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा इस बाबत एसपी ने बताया कि कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई छात्रा की ओर से संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के विवाद में चिन्हित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले की स्थिति को शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
Comments
Post a Comment