नवागत एसडीएम उपमा पाण्डेय ने कार्यभार ग्रहण कर विद्यालय के बच्चों के साथ निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के तहसील खड्डा में कार्यभाल संभाल रहे एसडीएम अरविंद कुमार के स्थानांतरण के बाद नवागत एसडीएम उपमा पाण्डेय ने खड्डा एसडीएम के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभाल ग्रहण के बाद गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा के शिक्षकों और छात्रों, व छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर भ्रमण भी किया आप को बतादें कि नवागत एस डी एम उपमा पांडे ने सर्व प्रथम गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज खड्डा पहुंचकर शिक्षकों, छात्रों, छात्राओं के साथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई रैली का नेतृत्व तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी के साथ किया यह रैली विद्यालय से निकलकर  गांधी किसान इंटरमीडिएट कॉलेज होते हुए खड्डा पड़रौना मार्ग पर पहुंच कर विद्यालय को लौट गई इसके पश्चात तहसील कर्मियों की मीटिंग कर परिचय प्राप्त किया। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुथों पर सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया इस दौरान तहसीलदार खड्डा कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार खड्डा रवि कुमार यादव, रजिस्टार आर के अशोक कुमार यादव सहित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल व तहसील कर्मी मौजूद रहे साथ ही साथ वहीं पर अमरजीत पाण्डेय, हीरालाल पाण्डेय, संतोष तिवारी, सुमन पाण्डेय, शेषनाथ राय, रूद्र नारायण पाण्डेय, दिवाकर यादव, अजय जायसवाल, कमलेश कुमार, प्रेम प्रकाश, राम अवतार, विकास सिंह सहित छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन