पेंशनर्स अधिकार मंच द्वारा किया गया जनपद स्तरीय धरना प्रदर्शन

मोहम्मद तालिब की रिपोर्ट
धरने में कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी हुए सम्मिलित
कुशीनगर: मा0 मुख्यमंत्री को सम्बोधित विभिन्न मांग पत्रों सम्बन्धित ज्ञापन दिए जिलाधिकारी को
कुशीनगर: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघों, महा संघों ने एक जुटता दिखाते हुए विभिन्न मांगों को लेकर आज जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में एक दिवसीय धरने में सम्मिलित होकर अपनी आवाज को बुलन्द किया अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह व महासचिव बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई व जिला संयोजक प्रभुनन्दन उपाध्याय के नेतृत्व में धरने को सफल बनाने हेतु सभी राज्य कर्मचारियों का आह्वान करते हुए अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए इस आवाज को प्रदेश सरकार तक पहुंचाने व अपनी मांगों को पूर्ण होने तक हक की लड़ाई लड़ते रहने की शपथ भी दिलाई गई अधिकार मंच के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने इस अवसर पर धरने को सम्बोधित करते हुए 01 अप्रैल 2005 से लागू नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किये जाने की बात कही, साथ ही उन्होंने शिक्षको को राज्य कर्मचारियों की भांति ए0सी0पी0, कैशलेस चिकित्सा सुविधा,उपार्जित अवकाश सहित द्वितीय शनिवार को अवकाश प्रदान किये जाने की बात कही इसके अलावे उन्होनें शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षको को स्थायी शिक्षक बनाते हुए पूर्ण वेतन दिए जाने की मांग धरने/ज्ञापन के माध्यम से की गई कर्मचारियों के हितों के प्रति सदैव खड़े रहने वाले अधिकार मंच के संयोजक प्रभुनन्दन उपाध्याय ने अपने सम्बोधन  दौरान प्रमुख रूप से दैनिक वेतन भोगियों /कार्य प्रभारित कर्मचारियों एवं सीजनल कर्मियों को नियमित करने के साथ ही उन्हें भी पेंशन दिए जाने, नलकूप चालकों के ग्रेड पे में संशोधन, सभी जनपदों में मिनी/जनपद सचिवालय की स्थापना, केंद्र सरकार द्वारा अनुमन्य सभी भत्तों को राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य किये जाने, कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा सुविधा को समस्त कार्मिकों/शिक्षको एवं पेंशनरों पर लागू किये जाने की मांग की गई उन्होंने सातवें वेतन आयोग की संस्तुति जारी किए जाने एवं वेतन विसंगतियों को दूर किये जाने की मांग करते हुए राज्य कर्मचारियों को कुल सेवा के आधार पर तीन पदोन्नति पद का ग्रेड वेतन दिए जाने व कुल सेवा के आधार पर वेतन का निर्धारण किये जाने सम्बन्धी मांग की उन्होंने समस्त राज्य कर्मचारियों को 300 दिवसों के उपार्जित अवकाश के स्थान पर 600 दिवसों का उपार्जित अवकाश किए जाने की भी मांग करते हुये अपनी मोटर साइकिल से फील्ड में सरकारी कार्य को अंजाम देते हैं। उन्हें मोटरसाइकिल भत्ता दिए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की गई अधिकार मंच के जनपद इकाई के महासचिव ब्रजेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपने हक की लड़ाई खुद लड़ने व मांगे पूरी होने तक लगातार संघर्ष करते रहने का आह्वान करते हुए प्रदेश सरकार को चेताया कि यदि कर्मचारी हितों सम्बन्धी मांग में हिला हवाली की जाती है तो कर्मचारी संघ चुप बैठने वाले नही है, इसके लिये रणनीति के तहत ठोस कदम उठाए जाएंगे उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को चला जा रहा है, नये पेंशन व्यवस्था द्वारा कर्मचारी को उनके सेवाकाल के दौरान धन निकालने की कोई व्यवस्था नही की गई है। तथा सेबानिवृत्ति पर भी कर्मचारी को क्या मिलेगा इस पर संशय बना हुआ है। उन्होंने अर्थ एवं संख्या विभाग में विभिन्न पदों पर ग्रेड वेतन की विसंगतियों को दूर करने, बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग में कार्यरत दुपरवाईजरों के ग्रेड वेतन 4200 करने, विद्यालयों में संविलियन निरस्त करते हुए सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति करने , वित्तविहीन शिक्षको को प्रति माह एक निश्चित मानदेय दिए जाने की बात कही तहसीलदार/नायब तहसीलदार संघ के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह द्वारा मा सांसद /विधायक को पुरानी पेंशन वर्तमान में दिया जा रहा है समानता के अधिकार के क्रम में सभी को पुरानी पेंशन दी जाय आज के एक दिवसीय धरने में विभिन्न वक्ताओं द्वारा शिक्षको की विभिन्न मांगों, पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान, आंगनवाड़ी सहायिका के वेतन में बढोत्तरी, मृतक शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं विशेष शिक्षको के आश्रितों को नौकरी, समस्त विभागों के लिपिक संवर्ग की योग्यता स्नातक कर वेतन ग्रेड 2800 किये जाने,जिन विभागों में राजपत्रित पद नही है। उनमें पद सृजित किये जाने, उच्च पदों पर पदोन्नति हेतु परिवीक्षा अवधि समाप्त किये जाने, सहित आबकारी विभाग के लिपिकों, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, कलेक्ट्रेट के लिपिक संवर्ग कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों से सम्बंधित विभिन्न मांगों, निगमों/परिषदों/ निकायों व्यवसायिक शिक्षा, अवर अभियन्ता, लेखपाल संवर्ग, चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों, सफाई कर्मियों, आउट सोर्सिंग कर्मियों को राज्य कर्मचारी घोषित किये जाने सहित पीआरडी, होमगार्ड, रसोइया, आशा, संविदा कर्मियों , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विभिन्न  मांगों के संदर्भ में बात की गई साथ ही ये भी जानकारी दी गई कि मंच का आगामी कार्यक्रम 30 नवम्बर 2021 को राज्य स्तरीय विशाल रैली का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह,विनोद दुबे,राजेश कुमार शुक्ला, हरिश्चंद्र मिश्र, अविनाश शुक्ला, मैनुद्दीन अंसारी, सत्यजीत दुबे, राजेश्वर सिंह,संजय मिश्रा, अनिल दुबे, अरविंद सिंह, राम दिनेश सिंह, अनूप सिंह, मुकुंद देव सिंह, सुप्रिया त्रिपाठी, सुरेश रावत, जयराम चौरसिया, शम्भू यादव, अरुणेंद्र राय, प्रमोद यादव, ध्रुवनारायण यादव, विद्या सागर पाण्डेय, श्रीकांत यादव, अमित श्रीवास्तव, मेहरुद्दीन अली, सुमन्त मिश्रा, रामप्रवेश यादव, महेंद्र प्रसाद, मनोज मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, राधेश्याम वर्मा, देवेंद्र ओझा, राम निवास जायसवाल, मोइनुद्दीन, परमेश्वर प्रसाद, भगवंत राजभर, राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार, अमानत, रवि प्रकाश, संजय, शिवनाथ, मोइन, राकेश, विनोद, गोपाल तिवारी, नीलेश रंजन राव, जितेंद्र दुबे, मार्कण्डेय तिवारी, इंजीनियर सुरेश कुमार, ई0 आर टी कुशवाहा, ई संजीव श्रीवास्तव, श्रवण तिवारी, प्रमोद गौंड, हर्षवर्धन राज, अवधेश राय, संजय रावत, दरोगा अंसारी, भगवंत राजभर, राघवेंद्र राय, आशुतोष तिवारी, भूपनारायण राव, राजीव कुमार, शैलेश सिंह, प्रभाकर सिंहः, सुरेंद्र सिंह, शैलेन्द्र मल्ल, शैलेन्द्र त्रिपाठी, ध्रुव कुमार शर्मा, शैलेन्द्र मिश्र, ममता मिश्रा, राम अवध पाण्डेय, शाकिर अली, रामाकांत गुप्ता मोहम्मद ज़ाहिद आलम ,जय प्रकाश नारायण सहित अन्य विभागों के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन