कोतवाल पडरौना ने पत्रकारों के साथ किया अभद्र व्यवहार

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
परिजनों से जानकारी लेने पहुँचे पत्रकारो से कोतवाल ने किया अभद्रता मुकदमा लिखने का दिया धमकी
कुशीनगर: मिली जानकारी के मुताबिक जनपद कुशीनगर के कोतवाली पडरौना अंतर्गत गाँव अडरौन निवासी समीम अंसारी पुत्र वकील  अंसारी की शादी करीब 13 वर्ष पहले सलमा से हुई थी जो कुछ मंद बुद्धि की हैं। पति रोजी रोटी के चक्कर मे विदेश रहता था ऐसे में पति द्वारा विदेश से लाये जेवर की जानकारी लेने पर पत्नी करीब एक माह पूर्व तीन बच्चों में एक दुधमुंहे बच्चे को छोड़ कर घर से गायब हो गयी ऐसे में पति ने कोतवाली से लगायत आलाधिकारियों से लिखित जानकारी दिया तीन दिन पहले स्थानीय पुलिस ने समीम को कोतवाली पडरौना में बन्द कर दिया इधर तीनो बच्चे हाल बेहाल थे बच्चों संग परिजन कोतवाली पहुंचे जहां परिजनों से जानकारी लेने मीडिया गई जिसको देख कर कोतवाल आग बबूला होते मीडिया को भगाते हुए मुकदमा लिखने की धमकी देने लगे उतर प्रदेश पुलिस की पत्रकारो के साथ ऐसी रवैया रही तो आम आदमी का  सरकार के प्रति और प्रशासन के प्रति कैसी छवि रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन