ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार पांच मजदूर बिजली की चपेट में आने से झुलसे, एक की स्थिति गंभीर

संजय कुमार पाल की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण बगहा पुलिस जिला के ठकराहा सीमावर्ती सेवरही स्थित सतीश चौक पर सेट्रिंग से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई इससे ट्रैक्टर पर सवार पांच मजदुर झुलस गए घायलों को सेवरही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के बाद चार लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट गये है जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज जारी है। उक्त सभी मजदुर ठकराहा प्रखंड स्थित कोईरपट्टी पंचायत के निवासी है। जो सुबह 10 बजे कोईरपट्टी से सेवरही स्थित सतीश चौक पर निर्माणाधीन निजी मकान का सेट्रीन्ग बांधने जा रहे थे कि अचानक चौक से पहले बिजली की हाईटेंशन तार के चपेट मे आ गये। मौके पर मौजुद लोगों के द्वारा आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुचाया गया घटना की खबर प्रखंड क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई और मजदूरों की तीमारदारी के लिये दर्जनों की संख्या में कोईरपट्टी पंचायत से लोग पहुचने लगें मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों ने मजदूरों के परिजनों ढाढस बंधाया और इलाज के लिए अपने अपने स्तर से सहयोग राशी भी भेंट किया स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारीयों को तार को हटाने व ठीक करने की मांग लिखित व मौखिक तौर पर कई बार की गई लेकिन विभागीय कर्मचारियों के द्वारा उक्त तार को ठीक नहीं किया गया शायद उनको ऐसे ही घटना का बेसब्री से इन्तजार था।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन