विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
फतेहपुर: दिनांक 23 अक्टूबर 2021 को मा0 राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार/मा0 सांसद फतेहपुर, साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई उन्होंने समिति में नए सदस्यों से परिचय प्राप्त करते हुए बधाई दी और मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि फतेहपुर मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद जोधा सिंह अटैया, ठा0 दरियांव सिंह के नाम से नामकरण किया गया है। दिशा बैठक की पिछली अनुपालन आख्या में विस्तार से चर्चा की गयी उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को विकास खंडवार कार्यशाला आयोजित की कर मुर्गी पालन, भैंस पालन, बकरी पालन आदि की जानकारी दी जाए अच्छा कार्य करने वाले समूहों को सम्मानित किया जाए कुपोषण मुक्त कार्यो में समूहों/आंगनबाड़ी, आशा, सचिव, ग्राम प्रधान आदि की समिति बनाई जाए और अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके उपचारात्मक कार्यवाही की जाए ताकि कुपोषण से जनपद मुक्त हो सके कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जिन छात्रों का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है। को मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित कराये जाए विकास खण्ड भिटौरा में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण में ट्री गार्ड लगाए गए थे जिसकी जांच गठित समिति द्वारा करायी गई है। जिसमे ग्राम प्रधान सचिव व तकनीकी सहायक दोषी पाए जाने पर चेतावनी के साथ जुर्माना की वसूली हेतु प्रचलित है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यो को गंभीरता से लिया जा जनपद में 350 करोड़ लीटर क्षमता में वृद्धि हुई है। तथा वर्षा जल संचयन हेतु जनपद के समस्त 2025 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य 325 विद्यालयों में पूर्ण हो चुका है और वर्षा जल संचयन हेतु चेक डैम बनाये जाए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत फेज-1, फेज-2 की 05 सड़कें है। का शिलान्यास जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाय और वर्ष 2022 तक पूर्ण करायी जाए फेज-3 में 21 सड़के बनायी जानी है। जिन्हें ससमय बनायी जाए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी में जो सूची बनाई जाए उसमे जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए और लाभार्थियों को समय से किश्त भेजी जाए स्वच्छ भारत मिशन नगरीय/ग्रामीण के व्यक्तिगत, सार्वजनिक, पिंक शौचालय के विधानसभावार सूची को वेबसाइट पर अपलोड की जाए जिससे कि जनप्रतिनिधियों द्वारा देखा जा सके जल जीवन मिशन के तहत गंगा के किनारे के ग्रामो में पानी की टंकी जल निगम द्वारा बनाये गए है जिसमे खराब पाइपलाइन डाली गयी है। कि जांच करायी जाए और माह-नवंबर 2021 तक जांच रिपोर्ट दी जाए सड़कों को खोदकर पाइपलाइन विछाई गई है , सड़को को ठीक नही किया गया को ठीक कराने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम को दिए चौडगरा से जहानाबाद, चौडगरा से ललौली मार्ग को यथा शीघ्र गड्डामुक्त किया जाए उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे में जहाँ पुल बन रहे है सड़क की तुड़ाई के पहले सर्विस रोड बनायी जाए जिससे कि आवागमन में कोई दिक्कत न हो और जहाँ जल भराव है। वहाँ जल निकासी करायी जाए एवं गड्डो की पुरायी करायी जाए । लोक निर्माण विभाग की निर्माणधीन सड़कों की धनराशि प्राप्त हो गई है का शिलान्यास जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सम्पन्न कराये जाए । अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत घरेलू दो किलोवाट तक के विद्युत उपभोग बिल कैम्प के माध्यम से जमा होंगे जो शत प्रतिशत व्याज मुक्त होगा, 05 किलोवाट के ऊपर कमर्शियल में 50 प्रतिशत व्याज की छूट, 02 किलोवाट के ऊपर घरेलू में 50 प्रतिशत की छूट है। जिलाधिकारी ने कहा कि कैम्प को संम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में भी लगाया जाए जनपद के दिव्यांगजनो का चिन्हीकरण कर सूची बनाये जिससे कि माह-नवम्बर में उपकरण वितरण किया जा सके प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पेय जल, मरीजो के तीमारदारों बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए बैठक में थरियांव स्वास्थ्य केन्द्र में ट्रामा सेंटर बनाये जाने संबंधी प्रोपोजल बनाकर शासन को भेजे आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज के लिए सम्बद्ध सरकारी, गैर सरकारी अस्पतालों की सूची ग्राम पंचायतवार चस्पा की जाए उन्होंने कहा कि जनपद में जितने धान क्रय केन्द्र बनाये गए है। उनका नाम, सम्बन्धित प्रभारी का नाम, मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध कराए और प्रचार प्रसार कराये जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कहा कि मा0 अध्यक्ष एवं मा0 विधायकगणों/सदस्यों द्वारा दिये गए जुझाओ का अधिकारियों द्वारा अक्षरशः पालन कराया जाएगा इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्री विक्रम सिंह, मा0 विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, मा0 विधायक अयाह शाह श्री विकास गुप्ता, मा0 विधायक बिन्दकी श्री करण सिंह पटेल, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय प्रताप सिंह, सीएमओ राजेन्द्र सिंह एवं समिति के नामित सदस्य, मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री महेन्द्र प्रसाद चौबे, जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0 निगम, ईओ नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment