लौह पुरुष को नमन करते युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष

एम.ए.हक
देश कि एकता अखण्डता वह नवीन भारत के निर्माता को सत् सत् नमन: कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर: भारतवर्ष केे प्रथम उप-प्रधानमंत्री भारत रत्न देश के महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस को जागृत कर स्मरण करते हुए युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने गोलघर काली मंदिर स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर उनकी कृतियों को नमन किए तथा उन्हें नवीन भारत के निर्माण कर्ता एवं शिल्पकार बताते हुए अखण्ड भारत के नायक सेे सम्बोधित किये युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया की युवा पीढ़ी या देश के नौजवान भाईयों व किसानों के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी प्रेरणा स्त्रोत है.सरदार पटेल जी की महानतम देन थी 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण करना रहा जिसने पटेल जी को लौह पुरुष बना दिया, विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा न हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया. उनकी जयंती पर हम सभी भारतवासियों कि तरफ से कोटि कोटि नमन करता हूं।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन