हरसिद्धि पुलिस ने ट्रैक्टर चोर को GPS की सहायता से किया बरामद

राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण क्षेत्र अंतर्गत हरसिद्धि थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रैक्टर को शुक्रवार को सात घंटे में पुलिस ने बरामद कर लिया है। चोरी हुई ट्रैक्टर पैठानपट्टी निवासी साकिब खान की है। साकिब ने बताया कि मानिकपुर हसुआहां पंचायत के पैठानपट्टी गांव से गुरुवार की देर रात चोरों ने उनकी ट्रैक्टर की चोरी कर ली इसकी सूचना रात में ही उन्होंने पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत अपनी टीम बनाकर चोरी किए गए ट्रैक्टर मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद ट्रैक्टर में लगे जीपीएस के आधार पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया गोपालगंज के यादवपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा ढाला के पास से ट्रैक्टर और ड्राइवर सहित उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान व जमादार शमीम अहमद सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।सूत्रो से पता चला की पहले ट्रैक्टर को मालिक के दरवाजे से धक्का लगा रोड पर ले गए थे चोरो ने कुछ दूर जाने के बाद स्टार्ट कर गोपालगंज की ओर भाग निकले। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि दो बाइक से चार चोर ट्रैक्टर के आगे पीछे चल रहे थे। पुलिस को देखते हीं एक बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। दूसरा बाइक सवार बदमाश अपना बाइक छोड़कर भाग निकला पुलिस ट्रैक्टर व गिरफ्तार दो बदमाश को स्थानीय थाना लाकर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गोइठाहां निवासी चन्द्रकिशोर कुमार व हिम्मत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस दोनों चोर से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार