वो 3 दिन का खुनी खेल चलते रहे और लोगों के चीथड़े उड़ते रहे

एम. ए. हक
सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पे बयां हो रहा है। आम आदमी का दर्द, हैश टैग ट्रेंड हो रहा है  MumbaiTerrorAttack #KooPekaho अपना सचअपनी ज़ुबानी
नेशनल 26 नवंबर 2008 की खौफनाक और दर्दनाक रात थी मुंबई के गिरगाम चौपाटी इलाके में पुलिस की एक टीम को नाकेबंदी का आदेश मिला था रात करीब 12.30-1 बजे उन्हें एक संदिग्ध स्कोडा गाडी नजर आई थी जैसे ही पुलिस के जवान उसकी तरफ बढ़े, गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी तरफ चलने लगी लगी दोनों तरफ से एक दम से फायरिंगहोना शुरू  हुई और इसमें स्कोडा गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गयी थी गाड़ी में आतंवादी ड्राइवरइस्माइल खान था कार की दूसरी तरफ से कसाब बैठा था जिसके पास AK -47 के साथ बहार निकला जैसे ही कसाब ने AK -47 का   ट्रिगर दबायाअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तुकाराम ओंबले ने दबोच लिया और उसकी बंदूक का बैरल पकड़ लिया। ओंबले के सीने में 6 -7 गोलियां के साथ हमला हुआ और उनकी वारदात में मौत हो गयी इस मंज़र के बाद तब तक पुलिस टीम पहुंच गई और कसाब पर लाठी-डंडों से हमला कर पकड़ लिया था और पूरा मुंबई दहशत में था।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन