शराब बंदी को सफल बनाने के लिए चौतरवा पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 30 नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए तमात तरह के हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं। तथा शराबबंदी के मद्देनजर कई कड़े फैसले भी लिए जा रहे हैं। वही मुख्यमंत्री द्वारा शराबबन्दी पर सख्त कदम उठाए जाने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गई है।शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर प्रशासन अब पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग ले रही है।बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थानाध्यक्ष शंभुशरण गुप्ता के निर्देश के आलोक में मंगलवार को थाना के एस आई भरत कुमार ने पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा के आवास पर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की।जिसमें पंचायत के मुखिया, सरपंच तथा बीडीसी समेत सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया एस आई ने सभी जनप्रतिनिधियों को शराबबंदी कानून के सम्बंध में जानकारी देते हुए शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत किया और प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया।एस आई ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार शराबबंदी को सफल बनाने में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अनिवार्य है।उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों से कहा कि पंचायत के वार्ड स्तर से शराबियों तथा उसके कारोबारियों की किसी भी गतिविधियों के सम्बंध में थाना को तुरंत सूचना दें जिससे पुलिस अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित किया जा सके सके,तभी समाज को हम सभी नशा मुक्त और एक सौहार्द पूर्ण वातावरण देने में सफल हो सकेंगे।वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने बताया कि चौतरवा थाना के एस आई कि उपस्थित में शराबबंदी को लेकर पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों की एक अहम बैठक की गई है जिसमें वार्ड स्तर से शराबियों और शराब कारोबारियों की सभी गतिविधियों की जानकारी अब सीधे पुलिस को देने का फैसला लिया गया है,जिससे पंचायत को शराब मुक्त बनाई जा सके।उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि हमें जन-जन के विकास के साथ साथ पूरे पंचायत को साफ सुथरा माहौल देने में अपनी अहम भूमिका निभाने की जरूत है जिससे इस क्षेत्र का मान सम्मान बढ़े।मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन देते पंचायत को शराब मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल करने का भरोसा दिलाया।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव,बीडीसी राजन ठाकुर, नंदलाल यादव,वार्ड सदस्य विशाल कुमार, राधेश्याम साह, लक्षमण पटेल, बबलू साह, इश्तेहार खां, बबलू प्रसाद, कन्हैया बैठा, मोतीलाल राम, दिलीप यादव समेत कई वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।
  

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन