शिक्षा मंत्री का विधानसभा में बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 30 नवम्बर 2021 को विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज बीजेपी विधायक संजय सरावगी और आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. वहीं सदन के अंदर विपक्ष की ओर से सवाल और सत्तापक्ष की ओर से जवाब दिए जा रहे हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी सदन में बड़ा ऐलान कर दिया है। सदन में एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने शिक्षकों की कमी का सवाल उठाया था. जिसपर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि, पंचायत चुनाव के बाद सवा लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की जाएगी. विजय चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की कमी है सरकार भी मानती है लेकिन पंचायत चुनाव के बाद बहाली होने के बाद शिक्षकों की कमी दूर होगी.इससे पहले, विधानसभा परिसर में अचानक बीजेपी विधायक संजय सरावगी और आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र आपस में ही भिड़ गए. नौबत हाथापाई तक की आ गयी थी. लेकिन, बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. इतना ही नहीं, दोनों विधायक ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी तक दे डाली. लेकिन, वहां मौजूद पत्रकारों ने दोनों विधायकों को शांत कराया।
Comments
Post a Comment