अचानक आग लगने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 27 नवम्बर 2021 को बगहा प्रखंड एक के  पंचायत राज बसवरिया के वार्ड संख्या 1 बहुआरावा गांव में शनिवार के करीब दोपहर  2: 00 बजे अचानक आग लग गया आग लगने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। घर में रखे चावल दाल कपड़ा समेत लाखो रुपए के संपत्ति जलकर खाक हो गया वही स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी भी तरह से आग पर काबू पाया गया वही अग्नि पीड़ित महंत चौधरी, सुभाष चौधरी ,विक्रम चौधरी ,मुन्नी हजरा ,दर्शन पासवान, आदि लोगो ने बताया की घर के बगल में हरिनगर शुगर मिल के फार्म खेत में खेत का खर पतवार जलाया जा रहा था इसी क्रम में हम लोगों के घर में आग लग गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन