धरनीपटटी में वर्तमान सरकार पर जम कर बरसे ओमप्रकाश राजभर
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के गरीबों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज ,सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर का गठन, सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में एक पाठ्यक्रम, स्नातक तक फ्री शिक्षा, पुलिस को सप्ताहिक छुट्टी तथा 8 घंटे की ड्यूटी, 5 साल के बिजली बिल माफ, राशन फ्री, पत्रकार आयोग, पुरानी पेंशन बहाली नहीं करा लूंगा तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। मैंने हमेशा गरीबों के हक और हितों की लड़ाई लड़ी है। उसी उद्देश्य को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में महापंचायत रैली आयोजन करने का उद्देश्य है। उक्त बातें खड्डा विधानसभा क्षेत्र के धरनी पट्टी खेल के मैदान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के तत्वाधान में महापंचायत रैली में कहीं
उन्होंने कहा कि तीन काला कृषि कानून बिल को समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा की सरकार अपने कार्यकाल के अंत में वापस ले लेगी उनकी राजनैतिक अनुभव सच साबित हुआ उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत काफी खराब है। लागत से अधिक आय नहीं हो रहा है। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य दूध गन्ना सब्जी आदि की बिक्री से किसानों का भला नहीं हो रहा है।
श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी सरकार कहती है कि हिंदू खतरे में है। जबकि सच्चाई यह है कि हिंदू खतरे में नहीं है। भारतीय संविधान आरक्षण तथा योगी मोदी की कुर्सी खतरे में हैं।
सपा की सरकार आएगी तो सभी घर की महिला मुखिया 500 ₹ की जगह पर 3 गुना पेंशन देने का काम करेगी।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले नंबर का झूठा , योगी आदित्यनाथ को दूसरे नंबर का झूठा बताते हुए कहा कि कुशीनगर के लोगों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की नहीं जरूरत है बल्कि इनको स्नातक तक फ्री शिक्षा, किताब, हॉस्टल की आवश्यकता है। यहां के गरीबों को मुफ्त में सरकारी अस्पतालों में इलाज की आवश्यकता है।
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कर आयोग बनाने की बात कहते हुए कहा कि जितनी जिसकी हिस्सेदारी उतनी उसकी सत्ता में भागीदारी के फार्मूले पर ओमप्रकाश राजभर की सहमति से समाजवादी पार्टी से गठबंधन हुआ है। उन्होंने अगला महापंचायत रैली चंपा बाई गोरखपुर योगी आदित्यनाथ के गढ़ में करने का ऐलान करते हुए कहा कि वहां मैं महापंचायत रैली करके यह साबित कर दूगा कि जब तक भाजपा की विदाई नहीं तब तक हुई ढिलाई नहीं।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर 19 मुकदमे दर्ज हैं जिन्होंने अपनी सरकार बनते ही इन मुकदमों की वापसी करा ली इनके सरकार में 81 विधायकों पर मुकदमे दर्ज हैं। यह अपराध मुक्त नहीं यह अपराध युक्त सरकार है जब मैंने इनकी कैबिनेट से इस्तीफा दिया तो पहली महा रैली मऊ में आयोजित की जिसमें आने वाले भविष्य की राजनीति की दिशा दशा बदल गई आज किसान खेत में डालने के लिए खाद डाई ₹500 की जगह पर 1200 रुपए में वह भी वजन 45 किलो ग्राम हो गया है। यह किसानों की सबसे बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह ममता बनर्जी ने कहा था कि खेला होबो उसी तर्ज पर भाजपा के साथ समाजवादी पार्टी खदेड़ा होबो कार्यक्रम चलाएगी महापंचायत रैली की अध्यक्षता डॉक्टर रमेश यादव संचालन रामकोला के विधायक रामानंद बौद्ध ने किया सभा को बालेश्वर यादव , राधेश्याम सिंह , राम प्रसाद चौधरी , पूर्णमासी देहाती, शंभू प्रसाद चौधरी, लक्ष्मी नारायण उर्फ मिठाई यादव, विजय कुशवाहा ,सुभाष साहनी, हीरा यादव, बड़ेअंसारी आदि ने संबोधित किया।
Comments
Post a Comment