अचानक आग लग जाने से हजारों रुपये की सम्पति जल कर भस्म

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 24 नवम्बर 2021 को चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल गांव में मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे वार्ड नं 14 निवासी दुलैश मियां के घर में अचानक आग लग जाने से एक फुस का घर जलकर खाक हो गया वही आग लगने की घटना के बाद हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया तबतक घर पूरी तरह से जल चुका था अग्नि पीड़ित दुलैश मियां ने बताया कि रात में खाना खाकर पूरा परिवार घर में सो रहा था कि अचानक करीब 10 बजे रात्रि में आग लग गई, जिसकी तेज लपटें देख पूरा परिवार घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई और हल्ला मचाया तो स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़े पीड़ित ने बताया कि आग लगने से घर में रखा चावल, धान, गेहूं के साथ साथ कपड़े, फर्नीचर एक पेटी जिसमें जरूरी कागजात कुछ चांदी के गहने तथा 12 हजार रुपये नगद रखा हुआ था सबकुछ जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वही पंचायत के मुखिया नितेश राव ने घटना पर गहरा दुःख जताया और पीड़ित को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया घटना स्थल पर चौतरवा थाना के दफादार गगनदेव राव पंचायत के सरपंच दिवाकर पाठक, बीडीसी प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव वार्ड सदस्य टुन्नू राव के साथ गांव के कई लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन