भगवान श्रीराम, विवाह महोत्सव की तैयारि के लिए खाकी बाबा के आश्रम परिसर में की गई बैठक
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 29 नवम्बर 2021 को बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के लगुनहा – चौतरवा पंचायत के लगुनहा गांव स्थित श्री खाकी बाबा आश्रम परिसर में विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी परंपरागत श्री राम विवाह उत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर किया जा रहा है। श्री राम विवाह उत्सव की सफलता के लिए खाकी बाबा आश्रम परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सुनील कुमार जयसवाल ने की संचालन जीतेंद्र जयसवाल ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि परंपरागत तरीके से श्री राम विवाह उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया श्री कुमार ने कहा कि इस वर्ष 8 दिसंबर को विवाह उत्सव मनाया जाएगा तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम व लक्ष्मण जी की बरात हाथी घोड़ा ऊंट गाजे-बाजे के साथ परंपरागत तरीके से निकाला जाएगा उन्होंने बताया कि लगुनहा में 52 वर्षो से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात जुलूस खाकी बाबा आश्रम से निकालकर जनकपुर रूपी बड़ा लगुनहा काली माता मंदिर में ले जाया जाता है।श्री राम विवाह महोत्सव को देखने के लिए हजारों की संख्या में यूपी बिहार के अलावा अयोध्या से भी साधु संत पधारते है। तथा अभी से ही मेला के लिए झूला, मौत का कुआं आदि मनोरंजन की विभिन्न सामग्री लगाई जा रही है। इस अवसर पर समाजसेवी कन्हैया प्रसाद, मैनेजर प्रसाद, जयश्री प्रसाद, मैनेजर प्रसाद सोनी, मो युसूफ समेत दर्जनों की संख्या मे समाजसेवी सयहोगी सामिल रहे।
Comments
Post a Comment