बाढ़ में सिसवा व बरखा के बीच टूटा पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से किसानों को गन्ना ढुलाई में हो रही परेशानी
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: प0 चम्पारण दिनांक 30 नवम्बर 2021 को बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा व बरवा गांव के बीच पुल विगत बरसात में मसान नदी के बाद के पानी में बह गया जिससे सिसवा वसंतपुर पंचायत के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत के लोग आज भी अपनी सवारी चार किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर गांव में पहुंचते हैं। इस बाबत उक्त पंचायत के राकेश कुमार साह, सुनिल कुमार जायसवाल, दिनेश प्रसाद,मोहम्मद इमरान आदि ने बताया कि पता नहीं कि पिछले बरसात के महीना में मसान नदी की बाढ़ की त्रासदी झेल चुके उक्त पंचायत के पुल पर प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ रही है। अब तो गन्ना किसानों के लिए बड़ी मुसीबत गन्ना ढुलाई का बन गया है। इस बाबत पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया डॉली देवी ने बताया कि शपथ ग्रहण के बाद अधिकार मिलते ही प्रधानता के तौर पर उक्त पुल का निर्माण कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment