श्रद्धा कपूर का छलका दर्द, वीडियो शेयर कर बताया कि महिलाएं आज भी रोज़मर्रा घरेलु अपमान को Its OK बोल टाल देती है।

एम. ए. हक
श्रद्धा कपूर ने UN वीमेन के रिप्रेजेन्टेटिव निष्ठां सत्यम के साथ बात कर  कई ऐसे बड़े मुद्दों पर बात की थी
श्रद्धा कपूर पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। फैंस उनकी न सिर्फ एक्टिंग  के दीवाने है बल्कि उनके फैशन स्टाइल स्टेटमेंट से लेकर उनके गाये हुए गानों की धुन में आज भी थिरकते है।  बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा श्रद्धा कपूर  अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर जो आज राज कर रही है। वो सिर्फ उनकी खूबसूरती नहीं बल्कि उनका ज़िन्दगी को देखना का तरीका है। और इस बात को उन्होंने आज एक वीडियो शेयर कर बता दिया
हाल ही में श्रद्धा ने UN Women रिप्रेजेन्टेटिव निष्ठां सत्यम के साथ एक हुई बात चीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo  पर शेयर किया जिसमें वे औरतों को लेकर रोज़ चलने वाली घरेलु हिंसा के बारे में बात कर रही थी पूरी इस बात चीत में  वे थोड़ी इमोशनल भी हो गयी और उन्होंने कहा आज  की औरत भी घरेलु हिंसा को नहीं समझती है। और उनका हर रोज़ हो रहा अपमान को सही जाती है। इस पूरी  बात चीत में उन्होंने कहा आज की औरत Its OK बोल बात को टालती क्यों है।
इस पूरी बातचीत में एक श्रद्धा कपूर ने आखिरी में ये कहा की जब महिलाएं खुद अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को सामने लाएंगी और एक कदम बढ़ेंगे तभी समाज में एक नयी उम्मीद जागेगी और  सोसाइटी में एक चेंज आ सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन