किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कृषक गण वेबसाइट पर आधार व मो0न0 करें अपलोड

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 22 दिसम्बर 2021 को उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत भारत सरकार से लाभ प्राप्त कर रहे सभी लाभार्थियों का आधार वेरिफिकेशन कराने के उद्देश्य से https:/pmkisan.gov.in पर एक नया लिंक EKYC के नाम से खोल दिया गया है, जिसके लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि दिनांक 31-03-2022 तंक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या और मोबाइल न0 पर ओटीपी के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं। उप कृषि निदेशक ने जनपद के ऐसे समस्त पात्र पीएमम-किसान योजना वाले लाभार्थी कृषक एवं नए पंजीकरण करा रहे किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे दिनांक 31-03-2022 तंक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना उपरोक्त लिंक पर E-KYC अपने आधार संख्या व मोबाइल न0 पर ओटीपी के माध्यम से स्वयं अथवा सहज जनसेवा केंद्र पर जा कर बायोमेट्रिक के माध्यम से करा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन