जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसम्बर को
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने बताया है कि नेहरू युवा केन्द्र कुशीनगर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा युवाओं को केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों द्वारा संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किये जाने हेतु जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसम्बर 2021 को पूर्वाहन 11 बजे से उदित नारायण स्नातकोत्तर महा विद्यालय पड़रौना में किया जायेगा मुख्य विकास अधिकारी ने इस संदर्भ में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं नोडल अधिकारी, स्वीप को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं के सम्बंध में युवाओं को जानकारी देने हेतु उक्त तिथि को समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment