भापसा पुल के समीप अज्ञात अपराधियो दिन दहाड़े गोली मारकर 32 वर्ष के एक ब्यक्ति को उतारा मौत के धाट
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के समीप बासी-धनहा मुख्य सड़क के डीही भापसा पुल के समीप अज्ञात अपराधियो द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर एक ब्यक्ति की हत्या कर दी गई घटना गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे की है। घटना धनहा थाना से करीब दो किलो मीटर की दूरी पर है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में ले लिया है। घटना से क्षेत्र में सन सनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार दौनहा गांव निवासी रंजीत कुशवाहा उर्फ मुन्ना कुशवाहा उम्र 32 वर्ष गुरुवार को करीब 9:30 मिनट पर अपने दो बच्चियों को आदर्श पब्लिक स्कूल भापसा छोड़ने गए बच्चियों को छोड़ जब वापस घर नही लौटे तो परिवार वाले बेचैन होकर इंतजार करने लगे एवं तलाशने लगे करीब 1 बजे दिन में गन्ने के खेत में घास काटने कुछ महिलाएं पहुची तो देखा एक लाश पड़ा था जिसको महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को सूचना दिया गया ग्रामीणों द्वारा परिवार वाले एवं पुलिस को सूचना दी गई जिसपर धनहा थाना पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में ले लिया मृत मुन्ना कुशवाहा के पिता ध्रुव कुशवाहा ने बताया कि, रोज के भाती आज भी मुन्ना प्लेटिना बाइक से बच्चियों को स्कूल छोड़ने गया था परंतु अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। बाइक भी मौके से नही मिला है। मृत मुन्ना कुशवाहा के केवल तीन बच्चियां हैं। उनकी शादी 2012 में ठकरहा थाना के गोबरहि गांव में हुई थी इस संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा जा रहा है।
Comments
Post a Comment