पांच चीनी मिलों ने 62 करोड़ का किया भुगतान, 80 करोड़ का बकाया

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद की पांच चीनी मिलों ने नये सत्र में 41.77 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। इनमें रामकोला चीनी मिल ने सर्वाधिक 16.77 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। इन चीनी मिलों ने किसानों को 62 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इन चीनी मिलों पर नये सत्र का किसानों को 80 करोड़ बकाया है।
जिले के ढाई लाख किसानों ने 87 हजार हेक्टेयर में गन्ने की बुवाई की है। इन चीनी मिलों में रामकोला चीनी मिल ने 15 नवंबर से पेराई सत्र का शुभारंभ कर पूर्वांचल की सबसे पहले चलने वाली चीनी मिल बनी। इसके बाद ढाढा व खड्डा चीनी मिल एक दिसंबर, कप्तानगंज चीनी मिल दो दिसंबर तथा सेवरही चीनी मिल चार दिसंबर को पेराई सत्र की शुरुआत की नये सत्र में रामकोला चीनी मिल ने सर्वाधिक 16.77, ढाढा ने 11.91, सेवरही ने 5.00, कप्तानगंज ने 4.67 तथा सबसे कम खड्डा चीनी मिल ने 2.67 लाख कुंतल को मिलाकर कुल 41.02 कुंतल गन्ने की पेराई की है। इन चीनी मिलों ने नये सत्र में 1 अरब 42 करोड़ 52 लाख 45 हजार की पेराई कर 62 करोड़ 41 लाख 6 हजार रुपये किसानों को भुगतान किया है। चीनी मिलों पर किसानों का 80 करोड़ बकाया है। इसमें रामकोला ने सर्वाधिक 34.15 करोड़ तथा ढाढा ने 25.58 करोड़ के अलावा खड्डा ने 2.66 करोड़ भुगतान की है। पांच चीनी मिलों ने कुल 41 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर 62 करोड़ का भुगतान की है। चीनी मिलों पर लगातार दबाव बनाकर 14 दिन के अंदर किसानों को भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन