इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने लगाई देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू पर दस्तक देने की गुहार

एम. ए. हक
इंदौर 25 दिसंबर: लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने किया मेड इन इंडिया ऐप कू को प्रमोट बोले अपनी मात्रभाषा को डाउनलोड करने के लिए ऐप पर आइए. शुक्रवार शाम इंदौर सांसद का एक वीडियो सामने आया जिसमे वह लोगों से माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू को डाउनलोड करने की अपील करते दिखाई दे रहे है. वीडियो में कू ऐप की तस्वीर  को हाथ में लिए वह कहते दिखाई पढ़ है की अपनी मात्रभाषा को डाउनलोड करने के लिए कू ऐप को डाउनलोड कीजिये
.20 मिलियन बार डाउनलोड लिया जा चूका है कू 
दरअसल कू भारत में बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है और बीते दिनों ऐप ने 20 मिलियन डाउनलोड्स   का आकढा बहुत ही तेज़ी से पार कर लिया है और और मप्र सीएम शिवराज शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई बड़ी हस्तिया ऐप पर एक्टिव है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन