राजभूमि मेल समाचार पत्र की राष्ट्रीय बैठक

डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी, रामसेवक प्रसाद व लकमुद्दीन अंसारी की एक साथ की रिपोर्ट
राट्रीय बैठक: कुशीनगर, शाहजहाँपुर, प0 चंपारण में दिनांक 25 दिसंबर 2021 को राजभूमि मेल (rbmnews) की बैठक 2021 के समापन पर करते हुए 2022 की नियुक्तियों पर व कार्यरत पदाधिकारियों की प्रमोशन को लेकर चर्चाएं की गई कुशीनगर की बैठक में लकमुद्दीन अंसारी, मुसैयद अली, ने विज्ञापन व लेखनीय पर जोर दिया तो वही प0 चंपारण से रामसेवक प्रसाद, सरताज अंसारी व ऐनुल्लाह ने समाचार संकलन व बिहार प्रदेश में प्रेस की विस्तार पर जोर दिया वही शाहजहाँपुर में डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी व हुस्बानो ने बैठक के दौरान प्रेस की सराहना करते हुए प्रधान संपादक श्री एम. ए. हक को बधाइ दीये।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार