राजभूमि मेल समाचार पत्र की राष्ट्रीय बैठक
डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी, रामसेवक प्रसाद व लकमुद्दीन अंसारी की एक साथ की रिपोर्ट
राट्रीय बैठक: कुशीनगर, शाहजहाँपुर, प0 चंपारण में दिनांक 25 दिसंबर 2021 को राजभूमि मेल (rbmnews) की बैठक 2021 के समापन पर करते हुए 2022 की नियुक्तियों पर व कार्यरत पदाधिकारियों की प्रमोशन को लेकर चर्चाएं की गई कुशीनगर की बैठक में लकमुद्दीन अंसारी, मुसैयद अली, ने विज्ञापन व लेखनीय पर जोर दिया तो वही प0 चंपारण से रामसेवक प्रसाद, सरताज अंसारी व ऐनुल्लाह ने समाचार संकलन व बिहार प्रदेश में प्रेस की विस्तार पर जोर दिया वही शाहजहाँपुर में डॉ0 अलाउद्दीन अंसारी व हुस्बानो ने बैठक के दौरान प्रेस की सराहना करते हुए प्रधान संपादक श्री एम. ए. हक को बधाइ दीये।
Comments
Post a Comment