ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया परिसर में 23 दिसम्बर 2021 को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव व प्रधानों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विधानसभा खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि जब प्रबंध समिति के अध्यक्ष, शिक्षक, प्रधान यदि एक जगह उपस्थित हो कर विचार करेंगे तो शिक्षा का विकास अवश्य होगा शिक्षक ही प्रत्येक को समाज में उचित स्थान दिलाता है। अभिभावक अपने शिशु को तीन चार वर्ष के आयु में शिक्षक को सुपुर्द कर देता है ऐसे में शिक्षक का दायित्व है। कि छात्र व छात्राओं को शिक्षा के एक दिशा की ओर पहुंचा कर डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी बनाने के अतिरिक्त खेल, साहित्य, संगीत के क्षेत्र में भी उच्च शिखर पर पहुचाया जाए और उन्होंने यह भी कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार शिक्षा के बुनियादी विकास हेतू सही तौर पर कार्य कर रही है। जिसमें भवनों का कायाकल्प डीबीटी के माध्यम से गणवेश जूता मोजा हेतु धन सीधे छात्रों के खाते में भेजने के साथ शैक्षिक माहौल बनाने के कार्य किए जा रहे हैं। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि ने सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषननाथ यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में सरकार शिक्षा के उन्नयन हेतु अभूतपूर्व कार्य कर रही है। जिससे छात्र छात्राओं, अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है। बीइओ अजय कुमार तिवारी ने संगोष्ठी उन्मुखीकरण के उद्देश्य, डीबीटी एवं विद्यालय में बच्चों को प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं तथा इनके क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी इस दौरान संगोष्ठी में पूर्व से तय प्रतिभागी छात्र छात्राओं का नही पहुचना लोगों में चर्चा का विषय रहा कार्यक्रम में प्रधानसंघ के जिलाध्यक्ष संतोष मणि त्रिपाठी, प्रधानसंघ के ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त शुक्ला, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अमित तिवारी, प्राईमरी शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डीएन यादव, संजय मणि तिवारी, सुफियान अंसारी आदि ने संगोष्ठी को संबोधित किया।
अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष बृजेश मिश्र ने किया संचालन परमेश्वर प्रसाद ने किया
कार्यक्रम में प्रधान रविन्द्र यादव, दयाशंकर यादव, सुरेंद्र यादव, शिक्षक अवधेश राव, धर्मेंद्र गोविंद राव, अमरनाथ तिवारी, मसूद अख्तर, राजेंद्र साहनी, भगवंत पाल आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment