चौतरवा थाना के पुलिस को मिली कामयाबी गस्ती के दौरान मे सात अपराधियों को किया गिरफ्तार
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चम्पारण दिनांक 18 दिसम्बर 2021 को बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस को शुक्रवार की रात धनहा चौतरवा मुख्य मार्ग के रोहुआ नाला चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच के क्रम में एक स्कोर्पियो गाड़ी में सात अपराधी को पकडऩे मे सफलता प्राप्त की है। वाहन जांच के क्रम में दो देशी तमंचा के साथ ही पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तथा उनकी स्कार्पियो गाडी को जब्त किया है। घटना शुक्रवार की रात करीब 10 बजे की है। चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की गोरखपुर के तरफ से आ रही एक उजला रंग की स्कार्पियो गाडी जिसका रजिस्ट्रेशन न बीआर 22 पी 3555 पर सवार अपराधी रतवल - धनहा मुख्य मार्ग से आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुचना के आलोक में रोहुआ नाला चेक पोस्ट के समीप पुलिस ने वाहन जांच अभियान शुरु कर दी। वाहन जांच के क्रम में उजाले रंग की स्कार्पियो गाडी को रोक कर तलाशी कि गई जिसमें दो देशी तमंचा के साथ ही सात अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अपराधी भागने मे सफल रहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गए अपराधियों से पुछ ताछ के क्रम में पता चला कि उक्त सभी अपराधी ट्रक लूटपाट करते हैं। तथा लूटपाट गिरोह की भंडाफोड भी पुलिस ने की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुरज कुमार पिता बालदेव साकिन मठ मंझरिया थाना गौनहा
संदेश पासवान पिता गंगा पासवान साकिन मठ मंझरिया थाना गौनहा राजहरण कुमार पिता सत्यनारायण सहनी साकिन मठ मंझरिया
रत्नेश कुमार सहनी पिता योगी सहनी साकिननन्दपुर नरकटियागंज थाना शिकारपुर
सलिम आलम पिता स्व०उनिष मियां साकिन नरकटियागंज थाना शिकारपुर
संदीप कुमार पिता किशोर चौधरी साकिन बिशुनपुरवा थाना शिकारपुर
मुरतुजा पिता नुरैन मियां साकिन नरकटियागंज थाना शिकारपुर सभी प०चम्पारण बेतिया जिला के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी तमंचा,7 मोबाइल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिसिया पुछ ताछ मे अहम सुराग मिली है। उक्त अपराधियों के द्वारा अपराध की योजना बनाई जा रही थी जिसे पुलिस ने योजना को नेस्तनाबूत कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा।
Comments
Post a Comment