शपथ ग्रहण करने आए नवनिर्वाचित गूदरा पंचायत के मुखिया को मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
शपथ ग्रहण करने आए गुदरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया लाल बच्चा यादव मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बेतिया भेज दिया sc/st का मामला था जिसके चलते गिरफ्तार किया गया यह जानकारी सहायक अवध निरीक्षक सुधांशु शेखर ने दी उन्होंने बताया कि गुदरा निवासी सुदामा ने उन पर हरिजन एक्ट का केस किया था जिसमें न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया गुरुवार के दिन जैसे शपथ ग्रहण कर प्रखंड मुख्यालय से बाहर निकले वैसे ही मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और और थाना लाया गया और वहां से उन्हें बेतिया के लिए भेज दिया गया जैसे ही नवनिर्वाचित मुखिया लाल बच्चा यादव के समर्थकों को यह बात पता चला तब तक उन्हें बेतिया के लिए भेज दिया गया था।
Comments
Post a Comment