संदिग्ध परिस्थितियों मे मुसहर की मौत,पुलिस जाँच मे जुटी, मैनपुर के खदहीं गांव का मामला
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम मैनपुर के टोला खदहीं निवासी मुसहर छेदी पुत्र भुचेंगा उम्र 71 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत बुधवार को देर शाम हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी अनुसार परिजनों के अनुसार मृतक बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे ग्रामसभा मैनपुर के टोला तेजवलिया निवासी रामायण कुशवाहा पुत्र जगत के साथ घर से निकला था,शाम पांच बजे घर पहुचने पर परिजनों ने हाथ के बायें अंगूठे पर नीली स्याही लगा देखकर पूछा तो मृतक ने बताने से मना कर दिया काफी प्रयास के बाद मृतक ने बताया कि खेत बैनामा कर दिया हूँ। लेकिन यह नही बताया कि कितने मे खेत बैनामा किया हूँ और किसके नाम से किया हूँ।परिजन जब खाने को कहे तो मृतक ने कहा कि हम खायेंगे नही और बिना खाना खाये सो गया फिर देर शाम लगभग 7 बजे जब परिजन उसके पास गये तो देखे कि उसकी मृत्यु हो चुकी थी परिजनों का शक है कि कोई कुछ खिला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी परिजनों ने मौत की सूचना गांव के चौकीदार को दी चौकीदार ने पूरी घटना थाने को बताया सूचना पर गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे पहुंचे हल्का के एसआई अनिल शर्मा, हेड कांस्टेबल नागेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजेश यादव, विशाल यादव ने पंचनामा बनवा कर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया इस सम्बंध मे पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रीम कार्यवाई की जायेगी।
Comments
Post a Comment