सहज जन सेवा केंद्र से पांच लाख रुपये की लूट,की हवाई फायरिंग
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
मौके पर पहुंचे कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक का बहुत जल्दी पर्दाफाश करेंगे
कुशीनगर: जिले के कसया थाना क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों ने असलहे की नोक पर जन सेवा केन्द्र संचालक से पांच लाख रुपये लूट लिए और असलहा लहराते-फायरिग करते हुए फरार हो गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने घटना स्थल का दौरा किया मिली जानकारी के अनुसार, कुशीनगर पुलिस चौकी से चंद दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे संतोष तिवारी भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बुधवार की शाम चार बाइक सवार छह लुटेरों जिनके हाथ में पिस्टल थी और चेहरा ढंका हुआ था उन्होंने केंद्र संचालक सहित दो कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर कवर कर लिया उसके बाद उन्होंने सबसे पहले केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बाक्स अपने कब्जे में लिया फिर संचालक के जेब से साढ़े तीन लाख रुपये कैश निकाल लिए और कैश काउंटर में से डेढ़ लाख रुपये भी उठा लिए घटना को अंजाम देने के दौरान ने लुटेरों ने संचालक व कर्मचारियों का मोबाइल ले लिया था जो लूट के बाद वापस जाते समय वापस दे दिया इस दौरान कुछ लोगों को शक हुआ और लोग उनकी ओर बढ़ने का प्रयास किए तो फायरिग करते हुए हेतिमपुर की ओर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है। विधायक रजनीकांत मणि भी सूचना पर केंद्र पहुंचे और घटना की जानकारी ली प्रभारी थानाध्यक्ष शर्मा सिंह यादव ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही है। फायरिग की पुष्टि नहीं हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने घटना स्थल का दौरा किया।
Comments
Post a Comment