सपा नेता विजय प्रताप कुशवाहा ने ब्लाक स्तरीय जनप्रतिनिधियों को सम्मान समारोह में साल भेंट देकर किया माल्यार्पण

मुसैयद अली की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के विधानसभा खड्डा के अंतर्गत 19 दिसम्बर 2021 को ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के पकड़ियार बाजार में जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के नेता विजय प्रताप कुशवाहा के द्वारा ब्लाक स्तरीय जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य व सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र ओढ़ाकर फुलों से माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनप्रतिनिधियों का सम्मान करती चली आ रही है। जो कि यही एक पार्टी है। जो ग्राम प्रधान ,व ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जन प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर माल्यार्पण करते सबके साथ जोड़ने का काम करती है। जबकि वर्तमान भाजपा सरकार तानाशाही पर आमादा है। जबकि आम जनता को मिले संवैधानिक अधिकार को समाप्त करने पर लगी हुई है। जैसा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस सरकार को उखाड़कर फेंकने का काम करेगी। कार्यक्रम का संचालन बड़े बाबू व पन्नेलाल यादव ने किया समारोह में एमएलसी राम अवध यादव ने भी वर्तमान सरकार को घेरते हुए निसाना साधा विजय प्रताप कुशवाहा ने कुशीनगर सपा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव के साथ नथुनी प्रसाद कुशवाहा, विजय पाण्डेय, बड़े अंसारी मिठाई लाल यादव, नासिर लारी, तथा ब्लॉक स्तरीय जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह में सभी जन प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र भेंट देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों के साथ तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन