नौ महीने से पारश्रमिक नही मिलने से नाराज खड्डा क्षेंत्र की आशाओं ने वीपीएमयू कार्यालय का किया घेराव

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जिले में मानदेय नही मिलने से नाराज खड्डा पीएचसी से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बीपीएमयू कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए बकाया धनराशि देने की मांग की है।खड्डा तहसील क्षेंत्र की आशा कार्यकर्ताओं ने कुछ माह पूर्व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.संतोष गुप्ता से मानदेय आदि का भुगतान नहीं होने पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी।जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी  ने मानदेय धनराशि के भुगतान लिए वीपीएमयू कार्यालय के बाबू को निर्देशित किया।बावजूद इसके आशाओं के पारश्रमिक का भुगतान अब तक नहीं हो सका। तो इससे नाराज सरोज गिरि, शशी बाला, प्रतिमा तिवारी, संगीता शर्मा, उर्मिला, इन्द्रावती सिंह, सुनीता, शोभा, जानकी, सुमन, गीता, मीरा, कौशिल्या, शशिकला, बसुंधरा, साबित्री, लालमति, शर्मिला, सुधा, शोभा,दुर्गावती,तारा,रेनू आदि मंगलवार को पीएचसी स्थित ब्लाक प्रवन्धन इकाई कार्यालय पहुंच घेराव करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।यह देख कार्यलय के सभी कर्मचारी गायब हो गये आशाओं का कहना है कि दो वर्ष से उन्हें नसबन्दी का पैसा व नौ माह से उनका पारश्रमिक नही मिला आशाओं ने धनराशि नही मिलने तक प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन